तुम्हारी काले कपडे पहनने की आदत
तुम्हे कहीं का नहीं रखेगी
काली शर्ट पर पड़ा काला दाग
ऐन काला नहीं होता
दिखेगा और तुम छुपा नहीं पाओगे
तुम सफ़ेद पहना करो
सफ़ेद पर काला दाग
साफ़ दिखता है
कौन मानेगा तुम्हारे सफ़ेद चरित्र पर दाग
तुम बच जाओगे
तुम्हारे समर्थन में सफ़ेद खड़ा हो जायेगा